चक्रधरपुर : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी आज चक्रधरपुर की संकल्प सभा में हेमंत सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि पूरे सिंहभूम की जनता डेंगू और मलेरिया से परेशान है. लेकिन हेमंत सोरेन दलालों बिचौलियों को बचाने में परेशान हैं. राज्य में सत्ता संपोषित भ्रष्टाचार,अपराध चरम पर है. खान खनिज,बालू-पत्थर की लूट मची है. हेमंत सोरेन और उनका परिवार नाम बदलकर उरांव,हो मुंडा सभी गरीब आदिवासियों की जमीन लूट रहे. उन्होंने कहा कि महाजन प्रथा का विरोध करते करते शिबू सोरेन परिवार आज झारखंड का सबसे बड़ा महाजन बन गया.
अपराधी को सजा नहीं हुई
उन्होंने कहा कि राज्य में रोज हत्या,चोरी,अपहरण,डकैती के वारदात हो रहे. बहन बेटियां घरों में सुरक्षित नहीं. बलात्कार,सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं आम हो गई है. बेटियों को पेट्रोल से जलाया गया,पहाड़िया बेटी को टुकड़ों में काटा गया लेकिन आज तक अपराधी को सजा नही हुई. उन्होंने कहा कि झारखंड के लोगों को प्रधानमंत्री आवास,छोटे मोटे निर्माण के लिए नदी से बालू लेने पर पुलिस पकड़ लेती है. लेकिन सरकार के संरक्षण में रोज हजारों ट्रक अवैध बालू बंगाल,बिहार,उत्तर प्रदेश,दिल्ली,मुंबई जा रहा लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती क्योंकि कमीशन का पैसा हेमंत सोरेन के खाते में जाता है.
झारखंड राज्य भाजपा की देन
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के रहते भ्रष्टाचार, अपराध से झारखंड को मुक्त नहीं कराया जा सकता. झारखंड राज्य भाजपा की देन है. जब-जब राज्य में भाजपा की सरकार बनी है चाहे बाबूलाल मरांडी,अर्जुन मुंडा या रघुवर दास की सरकार रही हो विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं. लेकिन आज हेमंत सरकार सड़कों का मरम्मत नहीं करा रही. बिजली व्यवस्था ध्वस्त है. विद्यालयों में शिक्षक नहीं, अस्पतालों में डॉक्टर्स नहीं. युवा रोजगार की खोज में भटक रहे और हेमंत सरकार का नियुक्ति वर्ष आया ही नहीं. हेमंत सोरेन गरीबों का अनाज बेचकर अपनी तिजोरी भर रहे.