साहिबगंज : जिले के 36 वें उपायुक्त के रूप में आज नव नियुक्त उपायुक्त हेमंत सती ने समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में अपना योगदान दिया. नवनियुक्त उपायुक्त हेमंत सती ने निवर्तमान उपायुक्त रामनिवास यादव से प्रभार ग्रहण किया. योगदान करने के तुरंत बाद नव नियुक्त उपायुक्त हेमंत सती ने मीडिया से बोत करते हुए कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओ को ससमय धरातल पर लाना है. इसके साथ-साथ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोग जो आज हासिये पर है उन लोगों का सशक्तिकरण करना पहली प्राथमिकता होगी. जब उनसे पूछा गया कि साहिबगंज से आप पूर्व परिचित हैं तो आपकी नजर में क्या मुख्य समस्या है. इसपर उन्होंने कहा कि पहले एसडीओ के रूप में सीमित जिम्मेदारी थी अब उपायुक्त के रूप में यह विरहित हो जाती हैं, ऐसे में आप सभी के साथ मिलकर आगे तय करेंगे. मौके पर उपस्थित निवर्तमान उपायुक्त रामनिवास यादव ने नवनियुक्त उपायुक्त को शुभकामनाएं दी. जबकि डीडीसी शतीस चंद्रा, एसी विनय मिश्रा, एसडीओ रवि जैन, डीटीओ विष्णुदेव कक्षप सहित तमाम उपस्थित पदाधिकारी ने फूल देकर स्वागत किया.

इसे भी पढ़ें: आपसी विवाद में दो समुदायों में हिंसक झड़प, कई लोग घायल

Share.
Exit mobile version