रांची: राजभवन स्थित बिरसा मंडप में हेमंत सोरेन ने तीसरी बार झारखंड के सीएम के रूप में शपथ ली. राज्य के 13वें मुख्यमंत्री के रुप में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें शपथ दिलाई. बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह से पहले हेमंत सोरेन का काफिला राजभवन पहुंच गया था. हेमंत सोरेन के काफिले के साथ पूर्व मंत्री बेबी देवी, बादल पत्रलेख, महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक इरफान अंसारी, सांसद सरफराज अहम सहित कई नेता राजभवन पहुंचे हुए हैं.
गुरुवार सुबह राजभवन से मिला था आमंत्रण
इससे पहले गुरुवार सुबह में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन समेत इंडी गठबंधन के नेता रांची स्थित राजभवन पहुंचे थे. राजभवन के आमंत्रण पर ये लोग पहुंचे थे. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन को सरकार बनाने का न्योता दिया. इसके बाद गुरुवार को ही शाम में हेमंत सोरेन को शपथ दिलाने के लिए राजभवन से आमंत्रण मिला. बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कल 3 जुलाई को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. इसके बाद हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था. वहीं अपने समर्थन में विधायकों की पूरी लिस्ट उन्हें सौंपी थी.
जमीन घोटाला मामले में 31 जनवरी को पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी से पहले उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा था. वहीं उनके इस्तीफे के बाद चंपाई सोरेन को विधायक दल का नेता चुनते हुए नई सरकार के गठन का दावा पेश किया गया था. चंपाई सोरेन ने सीएम पद की शपथ ली थी. पांच महीने उन्होंने सरकार चलाई. 28 जून को जेल से हेमंत सोरेन के बाहर आने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही सत्ता परिवर्तन होगा. और हुआ भी ऐसा ही.