रांची : हमने अपने जीवन में इतनी डरी हुई सरकार नहीं देखी. युवाओं की हुंकार से ये सरकार डर गई. पांच लाख लोगों को नौकरी देंगे नहीं दो गद्दी छोड़ देंगे. वहीं जवाब मांगने तो युवा आए है.

महिलाओं के आबरू पर हमला हुआ, किसानों के साथ अन्याय हुआ. पूरी रांची को कंटीले तारों से घेर दिया. कांग्रेस और जेएमएम वाले इतने डरे हुए है कि युवा जवाब मांगने आ रहा है.

 

राज्य में हूल और उलगुलान के लिए हमारे युवा तैयार : अमर बाउरी

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि ये सड़ी-गली सरकार है. एकबार से हूल और उलगुलान के लिए हमारे युवा तैयार है. युवाओं को ठगकर ये सरकार सत्ता में आई. ये डर अच्छा है मुख्यमंत्री जी. हमारे युवाओं को सरकार ने सड़क पर रोकने का काम किया है. ये सरकार युवा विरोधी है. इस सरकार को बांग्लादेशियों से प्यार है जबकि यहां के युवाओं से नहीं.

5 लाख रोजगार और बेरोजगारी भत्ता कहां है. परीक्षाओं की गड़बड़ी की जांच की मांग सीबीआई से कराने की हो रही है तो सरकार कहां है. जो नौकरियां इन्होंने दी उसमें सीट को बेच दिया. सभी एग्जाम के रिजल्ट को उन्होंने बेचने का काम किया. ऐसी सरकार कहीं और देखी है क्या. ये टेट की परीक्षा में 100 नंबर के प्रश्न पर 252 नंबर दिए है. उतर पुस्तिका जांच के लिए घंटी आधारित शिक्षकों को दे दिया. इस सरकार को कुछ और नहीं दिखता. आतंकवादी डॉ इश्तियाक पिछले कई सालों से यहां के हॉस्पिटल में काम रहा था. उसपर सरकार का ध्यान नहीं है. युवाओं का ये जनसैलाब रूकने वाला नहीं है.

Share.
Exit mobile version