रांची : प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा कि युवा हिंदू हृदय सम्राट पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रमों को लगातार झारखंड में अनुमति नहीं देकर सरकार अपना असली चेहरा दिख रही है. उन्होंने हेमंत सरकार पर सनातन विरोधी होने का आरोप लगाया.

प्रतुल ने सरकार से जानना चाहा कि जब नीचे के अधिकारी अनुमति देते हैं तो फिर वरीय अधिकारी सरकारी हस्तक्षेप में अनुमति को क्यों रद्द करते हैं? प्रतुल ने कहा कि सनातनियों के धैर्य की परीक्षा ना ले सरकार.

उन्होंने मेदनीनगर का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां एसडीएम की अनुमति को राज्य सरकार के दबाव में डीसी ने रद्द कर दिया. प्रतुल ने कहा कि बिशपों के महासम्मेलन को सरकार अनुमति देती है. मुख्यमंत्री भी उसमे शिरकत करते हैं।फिर सनातनियों के साथ यह भेदभाव क्यों? उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरे तरीके से सनातन विरोध के कारण एक्सपोज्ड है.

इसे भी पढ़ें: RIMS : हॉस्पिटल कैंपस में ट्रैफिक कंट्रोल करेगी एजेंसी, पार्किंग भी अब प्राइवेट हाथों में देने की तैयारी

Share.
Exit mobile version