रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज 4 नवंबर को डालटनगंज चुनावी सभा में लोगों से कहा कि उनका अपार समर्थन दर्शाता है कि महागठबंधन की सरकार एक बार फिर राज्य में स्थापित होगी. उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार ने विकास योजनाओं को “आपके द्वार” योजना के तहत घर-घर पहुंचाना शुरू किया, तो बीजेपी ने उनकी सरकार के लोगों को बहकाने का प्रयास किया और उन्हें गिराने की साजिश की.
आज बीजेपी के लोग जेएमएम में हो रहे शामिल
सीएम ने कहा, “इसी बीजेपी के लोग आज बड़ी संख्या में जेएमएम में शामिल हो रहे हैं. अगर यही रफ्तार रही, तो बीजेपी को झंडा ढोने वाला नहीं मिलेगा.” उन्होंने आश्वासन दिया कि जेएमएम की अगली सरकार में जाति और आय प्रमाण पत्र घर बैठे मिलेंगे, जिससे लोगों को कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे.
मंईयां सम्मान योजना को उन्होंने वोट खरीदने का प्रयास करार दिया
बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष को “मंईयां सम्मान” योजना की शुरुआत से तकलीफ हुई, जिसके तहत दिसंबर में महिलाओं को मासिक 2,500 रुपये देने की योजना है. उन्होंने इसे वोट खरीदने का प्रयास करार दिया और कहा कि उनकी सरकार ने कानून के तहत यह योजना शुरू की है. हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार ने बिजली बिल और बकाया माफ किए हैं और अब 24 घंटे बिजली मिलेगी. उन्होंने बीजेपी के वादों पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसान आज भी कर्ज के बोझ तले दबे हैं, जबकि उनकी सरकार ने किसानों का कर्ज 2 लाख रुपये तक माफ किया.
इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जीताने की अपील की
कोरोना के दौरान हुई मुश्किलों का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने इस महामारी का सामना किया और इस दौरान कई मंत्री भी खोए. उन्होंने भविष्य में प्रमाण पत्रों के लिए लोगों को कार्यालयों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, ऐसा आश्वासन दिया. अंत में उन्होंने जनता से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी केएन त्रिपाठी को समर्थन देने की अपील की, ताकि झारखंड के विकास की रफ्तार बनी रहे.
https://x.com/HemantSorenJMM/status/1853340636495380631
Also Read: चुनाव से पहले प्रस्तावक मंडल मुर्मू का भाजपा में शामिल होना हेमंत सोरेन की हार है : गौरव बल्लभ