Joharlive Team
- प्रधानमंत्री से मिलने के लिए PMO से मांग समय।
- ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे और शरद पवार भी हो सकते हैं सरीक।
रांची : झारखंड में बड़ी जीत के बाद हेमंत सोरेन सभी विपक्षी पार्टियों के साथ केंद्र को भी साधने में जुट गए हैं। परिणाम आने के दूसरे दिन से ही लगातार विभिन्न पार्टियों के शीर्ष नेताओं के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भी शपथ ग्रहण समारोह में बुलाने की इच्छा जाहिर की है। हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री से मिलने के लिए पीएमओ से समय भी मांगा है। समय मिलने पर वह खुद प्रधानमंत्री से मिलकर उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता देंगे। साथ ही वे अमित शाह को भी समारोह में आने के लिए आमंत्रित करेंगे।
इसके अलावा हेमंत विपक्ष द्वारा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी समारोह में आमंत्रित किया गया है। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब व बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी न्योता भेजा गया है।संभव है कि भूपेश बघेल, ममता बनर्जी सहित विपक्ष के अन्य दिग्गज भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो।
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राकपा अध्यक्ष शरद पवार को भी शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता दिया गया है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
लालू यादव भी शपथग्रहण समारोह में होंगे शामिल –
बताने कि शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए राजद सुप्रीमो लालू यादव भी पैरोल पर बाहर आएंगे इसकी पुष्टि झारखंड चुनाव के परिणाम के दूसरे दिन ही हो गई थी। बता दें कि हेमंत सोरेन ने तेलंगाना के मंत्री टी रामाराव से भी मुलाकात की है। इसके अलावा मैं रांची के आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो से भी मिलने के लिए गए थे।