रांची: विधानसभा चुनाव को लेकर पॉलिटिकल पार्टियां रेस है. सत्ताधारी पार्टी जेएमएम भी अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. यहीं वजह है कि व्यस्त कार्यक्रमों से समय निकालकर राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रहे है. उनके साथ बैठक कर रहे है. साथ ही उन्हें सरकार की योजना की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित भी कर रहे है. कार्यकर्ताओं का भी उत्साह देखने लायक है. इसका अंदाजा प्रमंडल स्तर की बैठकों से लगाया जा सकता है. जिसमें झारखंड के सभी पांचों प्रमंडल पलामू, कोल्हान, दक्षिणी छोटानागपुर, उत्तरी छोटानागपुर और संथाल परगना के सभी जिलों से झामुमो के जुझारु कार्यकर्ता शामिल हुए. ऐसा माना जा रहा है कि जेएमएम पहले से और भी मजबूत होकर आगामी चुनाव मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी.
एजेंडो को बता रहे भाजपा के बौखलाहट का कारण
राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने में पार्टी के कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका है. वहीं सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही मईयां सम्मान योजना को भरपूर समर्थन भी मिल रहा है और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने मे यह योजना काफी सहायक भी साबित हो रही है. इसके अलावा 12 एजेंडे है जो इस चुनाव में वोटरों का रुख मोड़ने में अहम भूमिका निभा सकते है. सीएम इन एजेंडों को अपने हर कार्यक्रम में दोहरा रहे है. लोगों को बता रहे है कि सरकार उनके लिए, उनके साथ हर कदम पर खड़ी है. 200 यूनिट तक बिजली बिल मुफ्त, बिजली बिल बकाया माफ, किसानों का कृषि लोन माफ, अबुआ आवास और किशोरी समृद्धि योजना जैसी सुविधाएं दी जा रही है. वहीं फूलो झानो आशीर्वाद योजना, पेंशन का अधिकार, धोती-साड़ी योजना और हरा राशन कार्ड दिया गया. गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के साथ नौकरी और रोजगार देने के अलावा सरकार आपके द्वार व सखी मंडल को लाभ जैसी योजनाएं भी चुनाव में भी विपक्षी पार्टियों को नुकसान पहुंचा सकती है. जेएमएम इन्हीं एजेंड़ों को भाजपा की बौखलाहट का कारण बता रही है.

Share.
Exit mobile version