रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने करीब 5 महीने बाद कार की स्टीयरिंग थामी. गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन प्रोजेक्ट भवन गये थे. वहां से लौटते वक्त उन्होंने खुद कार ड्राइव किया. साथ में उनकी पत्नी और विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन थीं. उन्होंने अपने फोन हेमंत के ड्राइविंग के दौरान जनता को दिये संदेश को रिकॉर्ड किया. कल्पना सोरेन ने शुक्रवार को इस वीडियो को अपने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट किया.
हमने सरकार को एक खरोंच नहीं आने दी
हेमंत ने कहा कि 2019 में आपने (जनता) आशीर्वाद और ताकत दोनों दिया था. सरकार चलाने के दौरान कई गतिरोध आते रहे. कभी सरकार गिराने की साजिशें रची गई. कभी विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश हुई. प्रदेश में एक अजीब की राजनीति चल रही है, लेकिन जनता के जनादेश की बदौलत हमने सरकार को एक खरोंच नहीं आने दिया. उन्होंने कहा कि 2019 में जो संकल्प लिया था आज उसे फिर से पूरा करने के लिए आपके बीच आया हूं.
हेमंत ने खुद को बताया ड्राइवर पत्नी कल्पना को खलासी
हेमंत सोरेन ने कहा कि कार में ड्राइवर भी है और पत्नी की ओर इशारा करते हुए कहा कि खलासी भी है. वहीं, कल्पना सोरेन ने कहा कि ज्यादा तेजी से योजनाओं पर काम होगा. हमारा राज्य खनिज संपदा से भरा हुआ है. लोगों को योजनाओं का लाभ मिले. जैसे ये गाड़ी बेहतर चला रहे हैं, उसी तरह राज्य को भी अच्छी तरह से चलायेंगे.