Ranchi : झारखंड सरकार की ओर से आज, 3 मार्च (सोमवार) को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट विधानसभा में पेश किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, इस बार का बजट लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये का हो सकता है. सरकार का मुख्य फोकस झारखंड वासियों के लिए स्कूल, अस्पताल और कई अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर होगा. CM हेमंत सोरेन सरकार ने यह सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है कि आम नागरिकों को बेहतर भोजन, रोजगार, शिक्षा और किसानों की बेहतरी के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि हर कोई सम्मान से जी सके.
ग्रामीण अर्थव्यवस्था और मंईयां सम्मान योजना पर रहेगा जोर
बजट में सरकार के फोकस में ग्रामीण अर्थव्यवस्था और कल्याणकारी योजनाएं होंगी. सरकार मंईयां सम्मान योजना को एक प्रमुख पहल के रूप में पेश कर सकती है, जिसके लिए करीब 17 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान होने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के बजट का आकार लगभग ढ़ाई गुना बढ़ सकता है.
सेस बढ़ोतरी और राजस्व में वृद्धि की संभावना
बजट में राज्य सरकार सेस में बढ़ोतरी कर सकती है, जिससे राजस्व में वृद्धि हो. इसके अलावा, ग्रामीण विकास विभाग के बजट का दायरा बढ़ने की संभावना है, क्योंकि सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को लेकर गंभीर है और इस क्षेत्र में समग्र विकास की दिशा में काम करना चाहती है. हेमंत सरकार का यह बजट राज्य के विकास और कल्याण के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है, जिससे झारखंड की समृद्धि और स्थिरता को बढ़ावा मिल सकता है.
Also Read : Tata Steel ने जमशेदपुर को बनाया एक व्यवस्थित और आधुनिक शहर
Also Read : अलंकार ज्वेलर्स से 1.34 करोड़ के सोने की चोरी, कैमरे में कैद हुआ चोर
Also Read : तीन बच्चों के सिर से उठा मां का साया
Also Read : IPS विकास पांडेय के दिमाग के सामने कमजोर पड़ी आक्रमण की चाल