जामताड़ाः विधायक इरफान अंसारी ने हेमंत सरकार को झारखंड आंदोलन की उपज बताया है. उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार आंदोलनकारियों को सम्मान देने में कोई कोताही नहीं बरतेगी और आंदोलनकारियों को सम्मान देने में पीछे नहीं हटेगी. विधायक इरफान अंसारी ने भाजपा पर निशाना साधा और बीजेपी को झारखंड का दुश्मन बताया है.
झारखंड आंदोलनकारियों की ओर से रांची में अपनी विभिन्न मांगों और पेंशन को लेकर आंदोलन किया. इसकी चर्चा करते हुए जामताड़ा विधायक ने आंदोलनकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि वो भाजपा के बहकावे में आकर आंदोलन नहीं करें. उन्होंने कहा है कि मौजूदा सरकार आंदोलन की ही उपज है. हेमंत सरकार ने झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मान दिया है और आगे जो भी त्रुटि होगी उसे सम्मान दिया जाएगा, सम्मान देने में सरकार पीछे नहीं हटेगी.
भाजपा को बताया झारखंड का दुश्मन
विधायक इरफान अंसारी ने लगे हाथों आंदोलनकारियों की मांग के साथ भाजपा पर निशाना साधा और भाजपा को झारखंड का दुश्मन बताया. विधायक इरफान अंसारी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को सिर्फ झारखंड की खनिज संपदा से मतलब है, यहां की जनता से उन्हें कोई मतलब नहीं है. विधायक ने आगे कहा कि जिस दिन झारखंड से खनिज संपदा समाप्त हो जाएगा, उस दिन भाजपा का अस्तित्व भी समाप्त हो जाएगा.
अलग झारखंड राज्य की लड़ाई लड़ने वाले आंदोलनकारी आज भी अपने हक अधिकार को लेकर संघर्ष करने को मजबूर हैं. हालांकि हेमंत सरकार अलग झारखंड राज्य के लिए आंदोलन करने वालों को सम्मान देने और उन्हें उचित पेंशन दे रही है. लेकिन आंदोलनकारी इसके कुछ नियम से नाखुश हैं. जिसमें जेल में बिताए वक्त को पेंशन का आधार बनाने की इस नीति का विरोध कर रहे हैं.