झारखंड

हेमंत सरकार चुनावी हार के डर से निजी शिक्षण संस्थानों को बना रही निशाना: प्रतुल शाहदेव

रांची: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने राज्य सरकार पर निजी शिक्षण संस्थानों को टारगेट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत सोरेन सरकार चुनावी हार से घबराकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. रांची के मारू टावर स्थित प्रदेश मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रतुल शाहदेव ने कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर राज्य पुलिस द्वारा प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में की जा रही छापेमारी अति निंदनीय है. उन्होंने इसे “शिक्षण संस्थानों में आतंक का माहौल बनाने का प्रयास” बताया.

सरला बिरला और उषा मार्टिन विश्वविद्यालय पर रेड को बताया राजनीति प्रेरित

प्रतुल शाहदेव ने आरोप लगाया कि सरला बिरला विश्वविद्यालय और उषा मार्टिन विश्वविद्यालय में हुई छापेमारी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के इशारे पर हुई है. उन्होंने कहा, “झामुमो के प्रवक्ता ने 15 दिन पहले इन संस्थानों पर राजनीतिक टिप्पणी की थी, और अब वहां रेड पड़ गई. इससे स्पष्ट है कि पुलिस झामुमो की कठपुतली बन चुकी है.” उन्होंने यह भी कहा कि सरला बिरला विश्वविद्यालय से कोई नकदी या चुनाव से संबंधित दस्तावेज नहीं मिले, जिससे सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा होता है.

छापेमारी में नियमों का उल्लंघन

प्रतुल ने आरोप लगाया कि छापेमारी के दौरान कोई सर्च वारंट नहीं दिखाया गया और न ही चुनाव आयोग का कोई आदेश प्रस्तुत किया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने “एसएसपी के मौखिक आदेश” का हवाला देकर छापेमारी की. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि छापेमारी के दौरान विश्वविद्यालय के कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया. यहां तक कि बिना किसी वारंट के विश्वविद्यालय के महानिदेशक प्रोफेसर डॉ. गोपाल पाठक के आवास में घुसकर बदसलूकी की गई.

निजी संस्थानों को पंगु बनाने का प्रयास

प्रतुल ने राज्य सरकार की शिक्षा व्यवस्था पर हमला करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों की स्थिति बेहद खराब है 96% मिडिल स्कूलों में पूर्णकालिक हेड मास्टर नहीं हैं और 68% शिक्षकों की नियुक्ति अभी तक नहीं हुई है. उन्होंने कहा, “सरकार की अपनी शिक्षा व्यवस्था वेंटिलेटर पर है, लेकिन जो निजी संस्थान बेहतर काम कर रहे हैं, उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी इस मुद्दे को गंभीरता से ले रही है और इसे उचित फोरम में उठाएगी. उन्होंने कहा, “हेमंत सरकार अपने फेयरवेल गिफ्ट के तौर पर शिक्षा व्यवस्था को पंगु बनाने में लगी है.” इस प्रेस वार्ता में भाजपा नेता तारिक इमरान भी मौजूद थे.

 

Recent Posts

  • Uncategorized

संविधान दिवस पर पुलिस कर्मियों को दिलाई गई शपथ

जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…

27 minutes ago
  • झारखंड

हेमंत-कल्पना सोरेन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कहा- हम यहां आशीर्वाद लेने आए हैं

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…

2 hours ago
  • झारखंड

अदाणी फाउंडेशन द्वारा वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन और जैविक खेती पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…

2 hours ago
  • देश

रैपर बादशाह के क्लब के बाहर दो बम धमाके, CCTV में बाइक सवार आरोपी फरार होते दिखे

चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…

2 hours ago
  • झारखंड

बाबूलाल मरांडी का दो दिवसीय संथाल दौरा, चुनाव में घायल हुए लोगों से की मुलाकात

रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…

3 hours ago
  • मनोरंजन

कार्तिक आर्यन ने ‘भूल भुलैया 3’ की सफलता के बाद सिद्धिविनायक मंदिर में लिया आशीर्वाद

मुंबई:  बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…

3 hours ago

This website uses cookies.