रांची/गिरिडीह : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह की संकल्प सभा में संबोधित करते हुए हेमंत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ईडी जांच के संदर्भ में जिस प्रकार हेमंत सरकार के कारनामे उजागर हुए हैं उससे भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा उजागर हुई है. जनता को आज पता चला कि कैसे फाइल का मतलब एक लाख, फोल्डर का मतलब एक करोड़ और बॉस का मतलब निश्चित तौर पर और कोई नही मुख्यमंत्री ही होगा. क्योंकि राज्य सरकार का बॉस तो मुख्यमंत्री ही होता है. आज संथाल परगना, रांची, बोकारो सभी जगह हेमंत सोरेन और शिबू सोरेन परिवार की जितनी जमीन है उतनी किसी परिवार के पास नही है.
बिना पैसा का नहीं होता काम
बाबूलाल ने कहा कि अंचल, थाना, ब्लॉक, जिला के किसी ऑफिस में जाएं बिना पैसे के कोई काम नही होता. आय प्रमाण पत्र, आवास, जाति प्रमाण पत्र क्या मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए भी पैसे देने पड़ते है. राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए भी पैसे देने पड़ते हैं. ऑफिसर बोलते है देकर आए हैं तो लेंगे ही. पद पोस्ट को मोबाइल की तरह रिचार्ज कराना पड़ता है.
राज्य की कानून व्यवस्था ध्वस्त
मरांडी ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था ध्वस्त है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नही बल्कि वसूली में लगी हुई है. रोज हत्या, लूट, अपहरण, डकैती की घटनाएं हो रही. बहन बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं है. आज राज्य में अपराधियों लुटेरों को हिम्मत है और जनता भयभीत है.
उन्होंने कहा कि परिवारवादी पार्टियां परिवार की राजनीति बचाने के लिए एक हो रही तो जनता प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश बचाने के लिए एकजुट होगी. जनसभा में जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय, पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय, वरिष्ठ नेता गणेश मिश्र, पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी, जिला प्रभारी अमित तिवारी सहित अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी के नेतृत्व में चला स्वच्छता अभियान
जेएमएम के गढ़ में शक्ति प्रदर्शन
अजीडीह फुटबाल मैदान में संकल्प यात्रा की जनसभा में भाजपा समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी. यूं कहा जाये कि भाजपा ने एक तरह से झामुमो के कद्दावर नेता सदर विधायक सुदिव्य सोनू के गढ़ में अपना शक्ति प्रदर्शन किया. गांडेय विधानसभा के गांधी नगर में भी जनसभा में समर्थकों की भीड़ देखने लायक थी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर शहर भ्रमण किया. इस दौरान उनके काफिले पर पुष्प वर्षा भी की गई.
गरीबों का अनाज बेच रही सरकार
बाबूलाल ने हेमंत सरकार पर जमकार निशाना साधा. सरकार अब गरीबों के अनाज को भी बेचने का काम कर रही है. महामारी के वक्त पीएम मोदी ने देश के जरूरतमंदों को सिर्फ इसलिए अनाज उपलब्ध कराया ताकी पेट की भूख उनके लिए आफ़त न बन जाएं. केन्द्र सरकार के द्वारा अब भी अनाज दिया जा रहा है. लेकिन हेमंत सरकार पहले राज्य के थानों के जरिए बालू, कोयला और अवैध खनन की वसूली करती थी और अब गरीबों का अनाज बेच रही है. जब हेमंत सरकार को घोटाले में फंसने का डर सताने लगा, तो ईडी के भय से हेमंत सरकार हाई कोर्ट चली गई. लेकिन हर हाल में राज्य के लुटेरी हेमंत सरकार को ईडी पकड़ेगी और होटवार जेल में उन्हें भी जाना होगा.