जमशेदपुर: प्रदेश भाजपा के द्वारा राज्य भर में चलाये जा रहे संकल्प यात्रा के तहत प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा मंगलवार को जमशेदपुर पहुंची. जहाँ साकची स्थित बोधि सोसाइटी मैदान में विशाल जनसभा को उन्होंने सम्बोधित किया. जनसभा में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, जिले के सांसद विद्युत वरण महतो समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपा के तमाम प्रकोष्ठ के कार्यकर्त्ता मौजूद रहे. सभी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का गरमजोशी से स्वागत किया. अपने भाषण के दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार देश को विकास और उन्नति के मार्ग पर लेकर जा रही हैं जबकि राज्य की हेमंत सरकार राज्य को गर्त में धकेल रही है. देश भर में अंत्योदय तक तमाम योजनाएं पहुंचाई जा रही है, जबकि राज्य की सरकार तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार हो रहे है और राज्य की पुलिस केवल राज्य सरकार को राजस्व दिलवाने में जुटी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर इडी द्वारा किये जा रहे जांच पर उन्होंने कहा कि पांच समन के बाद भी मुख्यमंत्री भाग रहे है. राज्यपाल को पत्र लिखकर इसपर कार्रवाई करने की मांग भी की है.