पाकुड़ : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पाकुड़ परिसदन भवन में प्रेस वार्ता आयोजित कर हेमंत सरकार पर हमला बोला. सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकुड़ और साहेबगंज जिला में डेरिया आदिवासी बहुल इलाके में इलाज के अभाव में लोग मर रहे हैं, आपातकाल की स्थिति में गांव के लोग खटिया पर मरीज को इलाज के लिए ले जा रहे है और सरकार सिर्फ आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चला रही है. विकास के बदले सिर्फ कागजी घोड़ा दौड़ रहा हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन पाकुड़ जिला में तीन दिन रहे लेकिन एक दिन भी जाकर ग्रामीण जनता के बीच मिलने तक नहीं गए. सरकार ने सिर्फ जनता को ठगने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि 2024 में बीजेपी की सरकार बनी तो झारखंड की दशा और दिशा बदल देंगे. बिजली, पानी के साथ बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का बेरोजगारों को नौकरी मिलेगा. साथ ही कहा कि पूर्व की सरकार रघुवर दास ने विकास योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार डर गई है, ईडी जब भी बुलाती है तो जाते नहीं है. हेमंत सोरेन को रात में नींद नहीं आती है, वह दर-दर जिला भटक रहे हैं. मौके पर मिसफिका हसन, भाजपा पार्टी जिला अध्यक्ष अमृत पांडे भाजपा राजमहल लोक सभा प्रभारी, बबूधन मुर्मू, भाजपा नेता अनुग्रहित शाह, दुर्गा मरांडी रणजीत सिंह माकपा पार्टी जिला अध्यक्ष मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: थाईलैंड के बाद अब मलेशिया भी घूमे बिना वीजा के, इस दिन से लागू होगी व्यवस्था