जामताड़ा: इन साढ़े चार वर्षों में वर्तमान राज्य सरकार ने झारखंड का बहुत नुकसान किया है. इस सरकार के कार्याकाल में यहां के लोगों का, समय का, यहां की तरक्की का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. शनिवार को रांची से पाकुड़ जाने के क्रम में जामताड़ा के पोसोई मोड़ में कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए रुके आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने पत्रकारों से उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि इस सरकार के कार्यकलाप से झारखंड के मान सम्मान, यहां की प्रतिष्ठा पर काफी आंच आई है. ईडी द्वारा मुख्यमंत्री को दिए जा रहे लगातार समन पर उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं द्वारा निर्मित जो जांच एजेंसियां है, उनके अपने कायदे हैं, अपने तरीके हैं और सरकार में बैठे लोगों को उसका सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस तरह की परिस्थितियों झारखंड में पैदा की जा रही है, इसके राजनीतिक और दुरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी सुदेश से की मुलाकात
बिहार में आई सियासी हलचल के बारे में पूछे जाने पर सुदेश महतो ने कहा कि बिहार में अलग राजनीतिक परिदृश्य है, वहां के लोगों का अलग मत है, इसलिए उसी के हिसाब से वहां स्थितियां बन रही हैं. उन्होंने कहा कि अभी बहुत कुछ नहीं जान पाया हूं, इसलिए ज्यादा टिप्पणी नहीं कर सकता. राहुल गांधी के यात्रा झारखंड से होकर जाएगी के सवाल पर उन्होंने दो टूक कहा कि यह राजनीतिक कार्यक्रम है. इस पर कुछ विशेष नहीं बोला जा सकता. आजसू के केंद्रीय महासचिव तरुण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर जोरदार तरीके से आजसू सूप्रीमो का स्वागत किया. सबसे अहम बात यह रही कि सुदेश महतो से मुलाकात करने के लिए जिलाध्यक्ष सोमनाथ सिंह के नेतृत्व में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता भी मौके पर उपस्थित हुए थे. सभी ने बारी-बारी से उनका अभिवादन किया उनसे परिचय लिया.
ये रहे शामिल
इस मौके पर उपस्थित होने वाले में भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री गणेश मिश्रा, भाजपा नेता मुरारी भूषण सिंह, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्य समिति सदस्य बबीता झा, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनूप पांडे, कमलेश मंडल, मिहीजाम नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष कमल गुप्ता, आजसू केंद्रीय सचिव अजय कुमार सिंह, आजसू जिला अध्यक्ष राजेश महतो, कार्यकारी जिला अध्यक्ष निमाई चंद्र सेन, महिला मोर्चा की सीतामुनी हांसदा, माने बेसरा, जितेंद्र मंडल सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: गिरिडीह में 7 साइबर अपराधी चढ़ें पुलिस के हत्थे, क्रेडिट कार्ड धारकों से करते थे ठगी