सरायकेला: ओडिशा के मंत्री सूरज सूर्यवंशी ने सरायकेला में एक जनसभा में झारखंड की सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में केवल ट्रांसफर और पोस्टिंग का उद्योग खड़ा किया है, जबकि जनता के वादों को भुला दिया है. मंत्री ने याद दिलाया कि हेमंत सोरेन ने युवाओं को सालाना पांच लाख रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. इसके अलावा, माताओं और बहनों के लिए प्रतिमाह दो हजार रुपये चूल्हा खर्च देने का वादा भी अधूरा रहा. सूरज ने कहा, “हम ऐसे ही वादे नहीं करते, बल्कि उन्हें गारंटी के साथ पूरा करते हैं.” उन्होंने भविष्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 21 लाख झारखंडियों को मुफ्त मकान देने, हर साल दो सिलेंडर मुफ्त देने और ग्रेजुएट युवकों को बेरोजगारी भत्ता देने का आश्वासन दिया. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर राज्य को सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए विकसित बनाया जाएगा. सीएम चेहरे के सवाल पर मंत्री ने बताया कि यह निर्णय पार्टी की पार्लियामेंट्री कमेटी करेगी.