Joharlive Team
गुमला। मंगलवार को दोपहर 12 बजे से सिसई थाना मैदान में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो हेमन्त सोरेन जनसभा को सम्बोधित करने वाले थे। परंतू सारी तैयारी पूर्ण होने के बाद हेमंत सोरेन को जनसभा करने की अनुमति नही दी गयी। प्रशासन ने उन्हें वीआईपी मूवमेंट (पीएम मोदी के झारखंड आगमन) की बात कहकर रोकी उनके हेलीकॉप्टर को रांची से उड़ने की अनुमति नहीं दी गयी। जिसके कारण हेमन्त सोरेन ने फोन कॉल के माध्यम से जनसभा को सम्बोधित भी किया। उन्होंने फ़ोन कॉल में कहा कि उनके हेलीकॉप्टर को उड़ने की अनुमति नहीं दी गयी। बीजेपी ने अपने सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया है। जनता सबक सिखाएगी। आज लोकतंत्र के लिए वाक़ई काला दिन है। आज मुझे VIP मूवमेंट की बात कहकर सिसई में चुनावी सभा करने जाने की इजाज़त नहीं दी गयी। ऐन-केन प्रकारेन मुझे रोकने के लिए यह तानाशाह सरकार हर घटिया हथकंडा अपनाने पर तुली हुई है।
साथ ही उन्होंने सभा में उपस्थित नहीं होने का खेद प्रकट किया और उपस्थित लोगों से माफी भी मांगी।
वहीं, हेमन्त सोरेन का आगमन नहीं होने पर सिसई विस के स्थानीय प्रत्याशी जिगा सुसारन होरो और बिशुनपुर विस् के प्रत्याशी चमरा लिंडा ने मंच को सम्बोधित किया। चमरा लिंडा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की नीति सही नहीं है, उन्होंने मुझे भी उपमुख्यमंत्री और मंत्री पद देने का ढकोसला किया था और मुझे गुमराह करने की कोशिश भी की थी। लेकिन मैंने अपनी सूझबूझ से काम किया। झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ही आदिवासी समुदाय का विकास कर सकती है। साथ ही उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी डॉ. दिनेश उराँव पर भी जमकर निशाना साधा। लिंडा ने कहा कि दिनेश उराँव ने 2014 के चुनाव के पहले बड़े-बड़े झूठ बोले, विकास के नाम पर जनता को गुमराह कर वोट लिया। लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं किया, कभी जनता के बीच जाकर उनसे बातचीत नहीं की। और अब प्रचार के माध्यम से माफी मांग रहे है।
इसके साथ ही अपनी पार्टी की जीत सुनिश्चित बताते हुए कहा कि दिनेश उराँव का फैसला जनता करेगी। जिगा सुसारन होरो (जिगा मुंडा) ही विधायक बन रहे है और राज्य में हेमन्त सोरेन का ही मुख्यमंत्री बनना तय है।
मंच में जिगा सुसारन होरो, चमरा लिंडा, बैबुल अंसारी, झामुमो जिलाध्यक्ष के अलावे कार्यकर्ता उपस्थित थे।