धनबाद: हेल्पिंग कॉर्प्स फाउंडेशन के सदस्यों ने सर्किट हाउस में बैठक की. इस बाबत हेल्पिंग कॉर्प्स फाउंडेशन (एनजीओ) के लोगो ने प्रात: काल अभया सुंदरी बालिका विद्यालय हीरापुर में पौधा रोपण कर कार्यक्रम की शुरुवात की. वहीं पौधा रोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद बार एसोसिएशन के वकील जितेंद्र कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक कावेरी सरकार व हेल्पिंग कॉर्प्स के राज्य अध्यक्ष विशाल गंभीर मौजूद थे. वहीं एनजीओ के लोगों ने सर्किट हाऊस धनबाद में भी सदस्यों के साथ बैठक कर आगामी दस दिसंबर को आने वाले अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के मौके पर लोगो से जनसंपर्क कर उन्हे मानव अधिकार को लेकर जागरूक का लक्ष्य तय किया व संगठन विस्तार पर चर्चा करते हुए मानव सेवा की बात की.
इस बाबत हेल्पिंग कॉर्प्स फाउंडेशन के राज्य अध्यक्ष विशाल गंभीर व मनोज चावला ने कहा धनबाद क्षेत्र में कई कंपनियां जैसे बीसीसीएल व कई आउटसोर्सिंग द्वारा जो आए दिन प्रदूषण को बढ़ावा दे रही है. वहीं भूमि माफिया द्वारा वनों की कटाई जोरो पर हैं. इस पर उपायुक्त धनबाद को तत्काल संज्ञान लेते हुए इस पर पहल करनी चाहिए. इस दौरान लोगों ने कार्यक्रम के बाद एस एसएलएनटी कॉलेज के पास से रणधीर वर्मा चौक तक पैदल मार्च किया व पर्यावरण बचाओ, पौधा लगाओ सरीखे नारे लगाए.
मौके पर हेल्पिंग कॉर्प्स फाउंडेशन के राज्य अध्यक्ष विशाल गंभीर, उपाध्यक्ष मनोज चावला, राजेश कुमार राणा,जिला सचिव गुरमीत सिंह, जिला कॉर्डिनेटर धनबाद अनुज कुमार, सुभेंदु भॉमिक,विकास भट्ट, नीरज कुमार, राजन गुप्ता, शुभम सिंह, अनिकेत सोनी, अनिल कुमार, बिनोद कुमार दशौंधी, आनंद मोदी, सनी रवानी, गिरिडीह से जिला सचिव रंजीत कुमार, जिला कॉर्डिनेटर रमेश दास, जाकिर अंसारी, रमेश रविदास, राहुल गंभीर, गिरो कुमार, बोकारो से रोहित तिवारी आदि मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर साधा निशाना, कहा-रंगदारी मांग व खनिज संपदा की लूट रोकने में सरकार नाकाम