रांची: हेलो! कमांड कंट्रोल रूम… ! मैं राज बोल रहा हूं… यहां छिनतई हो गयी है। जल्द मदद करें। कुछ इस तरह की सुविधा इन दिनों शहर में उपलब्ध कराई जा रही है, जहां बटन दबाते ही आपका चेहरा और लोकेशन कैमरे में दिख जाएगा। यह व्यवस्था स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल सेंटर से संचालित होगी, जहां कॉल करते कुछ ही मिनटों में संबंधित विभाग के लोग आपकी मदद के लिए आपके पास हाजिर हो जाएंगे।
इमरजेंसी कॉल बॉक्स
किसी भी तरह की परेशानी होने पर एक बटन दबाकर किसी तरह की सूचना कमांड कंट्रोल को दे सकते हैं या फिर उनसे मदद ले सकते हैं। पीले रंग का बॉक्स शहर के अधिकतर चौक-चौराहों पर रांची स्मार्ट सिटी द्वारा लगाया गया है। इसका नाम ईसीबी(इमरजेंसी कॉल बॉक्स) है। यह बॉक्स रांची स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम से कनेक्ट है। शहर के करीब 50 स्थानों पर यह यंत्र लगाया गया है। इससे तत्काल किसी को भी मदद मिल सकती है।
इमरजेंसी में कर सकते हैं इस्तेमाल
ईसीबी (इमरजेंसी कॉल बॉक्स) शहर के हर चौक-चौराहों पर लगा हुआ है। आपात स्थिति में आप लाल बटन दबाकर किसी तरह की सूचना कंट्रोल रुम को दे सकते है। या फिर किसी भी विभाग की मदद ने सकते हैं। आपकी हर गतिविधि इमरजेंसी कॉल बॉक्स के बगल में लगे कैमरे में कैद होगा।
24 घंटे लाल बटन पर आपको मिलेगी सुविधा
इमरजेंसी कॉल बॉक्स की सुविधा आम जनता को चौबीसों घंटे मिलेगी। कंट्रोल रुम में बैठे कर्मचारी आपकी सेवा में सदैव तत्पर है। इस बॉक्स की मदद से अग्निशमन, एम्बुलेंस, पुलिस समेत अन्य कई विभागों की सेवा ले सकते हैं। अपराध पर लगाम कसने के लिए यह लाल बटन काफी मददगार साबित होगा।
इन-इन जगहों पर लगाया गया इमरजेंसी कॉल बॉक्स
भारत किचन, मेनरोड ओवरब्रीज, कांके रिंग रोड, शनि मंदिर, सहजानंद चौक, हरमू चौक, अरगोड़ा चौक, सेटेलाइट चौक, बिरसा चौक, हिनू चौक, राजभवन मोड़्र, पतराटोली रिंगरोड, मेकॉन चौक, सुजाता चौक, ट्राइबल म्यूजियम, कर्बला चौक, लोदमा रिंगरोड, कोकर चौक, टाटीसिल्वे, रतन पीपी, डेली मार्केट चौक, फिरायलाल चौक, तुपुदाना चौक, सिंह मोड, चांदनी चौक, शहीद मैदान चौक, लालपुर चौक, एसएसपी आवास, करमटोली चौक, बड़गाई चौक, बुटी मोड़, कटहल मोड़, न्यू विधानसभा तिराहा, लोवाडीह चौक, दुर्गा सोरेन चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, खेलगांव चौक, नामकुम शनि मंदिर, कुशवाहा चौक, खरसीदाग ओपी थाना, गुटवा जोड़ा तालाब ओवरब्रीज, तिलता रिंगरोड, रामपुर तिराहा, राजेंद्र चौक, प्रेमसंस चौक, बहुबाजार, कांटाटोली चौक, पिस्का मोड़, मिनाक्षी टॉकिज और किशोरी यादव चौक।
थानेदारों को किया जा रहा है अपग्रेड
इसको लेकर रांची के धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम में रांची के सभी थानेदारों को इमरजेंसी कॉल बॉक्स को लेकर ट्रेनिंग दी जा चुकी है। पुलिसकर्मियों को अभी निर्देश दिया गया है कि वह इसका जोर शोर से प्रचार प्रसार करें ताकि लोगों को इसके संबंध में जानकारी हासिल हो सके और वह पुलिस की सहायता ले सकें।