Joharlive Team
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। नक्सलियों से निपटने के लिए रांची पुलिस ने कमर कस ली थी। ताकि, किसी भी स्थिति में मतदान को प्रभावित न होने दें। सुरक्षा के दृष्टिकोण से तमाड़ और मांडर इलाके में अर्धसैनिक बल के अलावा भारी संख्या में जिला पुलिस के जवान तैनात किए गए थे।
एसएसपी अनीश गुप्ता स्वयं नक्सल प्रभावित इलाका तमाड़ के विजयगिरी पर्वत में कैम्प किये हुए थे। नक्सल प्रभावित इलाके में सुबह से जमे थे। नक्सल इलाके में पड़ने वाले प्रत्येक मतदान केंद्र पर एसएसपी हेलीकॉप्टर से निगरानी रखे हुए थे। एक-एक मतदान केंद्र की नेत्रा कैमरे से निगरानी रखी जा रही थी।
वहीं, सुरक्षा में तैनात अर्धसैनिक बल और जिला फोर्स का मनोबल बढ़ाने के लिए एसएसपी मतदान केंद्र का निरीक्षण भी कर रहे थे। समय-समय पर सुरक्षा में तैनात अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दे रहे थे। दोपहर करीब 3 बजे मतदान समाप्त होने के बाद एसएसपी ने सुरक्षा घेरे में पोलिंग पार्टी को नक्सल प्रभावित इलाके से निकाला। एसएसपी खुद सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे थे।