लखनऊ : रामभक्तों और पयर्टकों को हेलीकॉप्टर से अयोध्या धाम के दर्शन कराने के लिए योगी सरकार हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने जा रही है. यह सेवा उत्तर प्रदेश के 6 जिलों से शुरू होने जा रही है. इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से करेंगे. हेलीकॉप्टर सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी का चयन कर लिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हेलीकॉप्टर सेवा 26 जनवरी के बाद से शुरू होगी. राम भक्तों और पर्यटकों को हेलीकॉप्टर सेवा गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, मथुरा और आगरा से मिलेगी. उसके बाद कानपुर समेत अन्य दूसरे बड़े शहरों से भी जल्द इस सुविधा को शुरू किया जाएगा.
तय किया गया किराया
हेलीकॉप्टर सेवा के हवाई सफर का अधिकतम समय 15 मिनट होगा जबकि प्रति श्रद्धालु किराया 3,539 रुपये तय किया गया है. इस सुविधा के जरिये एक बार में 5 श्रद्धालु हवाई सफर का लुत्फ उठा सकेंगे. इसकी भार सीमा 400 किग्रा. है. वहीं एक श्रद्धालु अधिकतम 5 किग्रा. सामान के साथ सफर कर सकेगा. इसके अलावा श्रद्धालु गोरखपुर से अयोध्या धाम के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भर सकेंगे. यह दूरी 126 किमी. की होगी, जिसे 40 मिनट में पूरा किया जाएगा. इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 11,327 रुपये तय किया गया है.