Ranchi : HEC (Heavy Engineering Corporation) के जनरल मैनेजर (GM) प्रमोद कुमार बेहरा को रांची पुलिस ने ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है. सोमेंद्र मंडल नामक व्यक्ति द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार, बेहरा ने खुद को 2001 बैच का IAS अधिकारी बताकर उन्हें सरकारी नौकरी और HEC में जमीन दिलाने का वादा किया था. इसके बदले में उसने सोमेंद्र से कुल 1 करोड़ 25 लाख रुपये से अधिक की राशि कैश और अकाउंट के माध्यम से प्राप्त की.
सोमेंद्र मंडल का आरोप है कि बेहरा ने खुद को रेवेन्यू सेक्रेटरी और HEC के अधिकारियों का करीबी बताते हुए उसे विश्वास में लिया. उन्होंने इस राशि को कई किश्तों में लिया, लेकिन न तो नौकरी मिली और न ही जमीन का सौदा हुआ. जब सोमेंद्र ने जमीन और नौकरी के लिए दबाव डालना शुरू किया, तो इस धोखाधड़ी का खुलासा हुआ.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार प्रमोद बेहरा ने सोमेंद्र मंडल के अलावा नीरज साहा और उमेश कुमार जैसे अन्य व्यक्तियों के साथ भी धोखाधड़ी की है. पुलिस ने बेहरा को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया है. इस मामले की जांच जारी है, और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रमोद बेहरा के खिलाफ ठगी की और भी शिकायतें मिल सकती हैं. अब पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.
Also Read : नगड़ी दोहरे ह’त्याकांड का खुलासा, 36 घंटे में सेना का जवान समेत 2 गिरफ्तार
Also Read : JDU महासचिव को गो’लियों से भूना, इलाके में हड़कंप
Also Read : झारखंड में जल्द होगी 60 हजार शिक्षकों की बहाली
Also Read : रांची एयरपोर्ट में अब सिर्फ इतने मिनट ही मिलेगी फ्री पार्किंग, जानें Details
Also Read : पलामू के तीन BDO और BPO को DDC ने भेजा SHOW CAUSE NOTICE!