रांची: सात महीने के बकाया वेतन की मांग को लेकर 36 दिनों से हड़ताल कर रहे एचईसी मजदूरों का हड़ताल खत्म हो गया है. प्रबंधन की ओर से वेतन को लेकर मिले आश्वासन के बाद एचईसी मजदूर काम पर वापस हो गए हैं
मजदूरों को मिलेगा डेढ़ महीने का वेतन
बता दें कि 7 महीने के बकाया वेतन की मांग को लेकर मजदूर 36 दिनों से हड़ताल कर रहे थे. शुक्रवार (7 जनवरी) को प्रबंधन और एचईसी के मजदूरों के बीच हुई वार्ता के बाद प्रबंधन की ओर से यह आश्वासन दिया गया कि उन्हे अगले एक-दो दिनों में डेढ़ महीने का वेतन दिया जाएगा. जिसके बाद प्रबंधन की अपील पर मजदूरों ने एचईसी के प्लांट में काम शुरू कर दिया है.
HEC में हड़ताल खत्म होने के बाद भी कई ऐसे मजदूर हैं जो अब तक काम पर नहीं लौटे हैं. इस बारे में एचईसी प्रबंधन ने जानकारी देते हुए कहा कि 2 से 3 दिनों के अंदर सभी मजदूर काम पर वापस लौट जाएंगे. एचईसी प्रबंधन ने जल्द ही एचईसी के प्लांट में काम शुरू होने की उम्मीद जताई है.