रांची : दुर्गा पूजा के दौरान पंडालों में रौनक देखने को मिल रही है, लेकिन मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है. यदि आप घर से बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो मौसम की जानकारी लेना न भूलें.
गरज के साथ भारी बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि रांची सहित 20 जिलों में गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. विशेष रूप से संताल परगना, कोयलांचल और कोल्हान के जिलों में अधिक बारिश की चेतावनी दी गई है. 10 अक्टूबर को अष्ठमी के दिन रांची समेत कई जिलों में अच्छी बारिश हुई, जिससे मौसम में बदलाव आया. विभाग ने 11 और 12 अक्टूबर को भी बारिश की संभावना जताई है.
प्रभावित जिलों की सूची
मौसम विभाग के अनुसार, रांची, रामगढ़, खूंटी, सिमडेगा, गुमला, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, लोहरदगा, धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, गोड्डा, पाकुड़, देवघर, दुमका, साहिबगंज और जामताड़ा में पूजा के दौरान भारी बारिश का अनुमान है. इस बेमौसम बारिश ने लोगों के उत्साह को थोड़ा कम किया है, इसलिए बाहर जाने से पहले मौसम का ध्यान रखें.
Also Read: बनकाटी में भाजपा कार्यकर्ता झामुमो में हुए शामिल, विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार की योजनाएं बताई