रांची : राजधानी रांची में वज्रपात के साथ भारी बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि रांची शहर में आंधी के साथ बारिश होगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के रांची मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से अभी अलर्ट जारी किया गया है. कहा गया है कि हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है.

लोग रहें सावधान, घर से बाहर न निकलें

मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि इस दौरान रांची शहर में रहने वाले लोग सावधान रहें. घर से बाहर न निकलें. मौसम खराब होने पर सुरक्षित स्थानों पर शरण लें. बिजली के खंभों या पेड़ों से हर हाल में दूर रहें. अगर घर से बाहर निकलना जरूरी हो तो मौसम सामान्य होने का इंतजार करें.

Share.
Exit mobile version