रांचीः ओडिशा के तट पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के असर के चलते झारखंड के दक्षिणी और मध्य क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई. वहीं राज्य के अन्य इलाकों में भी रिमझिम बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग ने सोमवार को कई इलाकों के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम केंद्र रांची के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि यह स्थिति अभी राज्य में बनी रहेगी. मौसम केंद्र रांची के अनुसार 14 तारीख से राज्य में मौसम साफ होने की संभावना है.
तब तक राज्य में हल्की, मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है जबकि कुछेक इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है. वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बारिश को लेकर पूर्व में ही मौसम केंद्र रांची ने पूर्वानुमान जारी किया था. इसका मुख्य असर राज्य के दक्षिणी- मध्य इलाकों में है और छत्तीसगढ़ की ओर असर दिखने के बाद राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में भी इसका प्रभाव नजर आएगा.
तस्वीर के अनुसार दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश और आस-पड़ोस के क्षेत्रों पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ गया है. दक्षिण छत्तीसगढ़ और उससे सटे दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश और विदर्भ पर बना डिप्रेशन, उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है.
इन जिलों में वज्रपात की आशंकाः
झारखंड के गुमला, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में हल्के, मध्यम दर्जे की बारिश के साथ, मेघ गर्जन, वज्रपात का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
घरों में रहने की सलाहः
मौसम विज्ञान केंद्र ने इस दौरान लोगों से आग्रह किया है कि वह सतर्क रहें, सुरक्षित स्थानों पर शरण लें, पेड़ के नीचे न जाएं, बिजली के खंभों से दूर रहें और किसान मौसम साफ होने तक खेतों में जाने से परहेज करें.