रांची: झारखंड में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव अब डिप्रेशन में तब्दील हो गया है. जिसका असर राज्य पर दिखने लगा है. पिछले 24 घंटों से कमजोर पड़ा मानसून अब जोरदार बारिश लेकर आया है. मौसम केंद्र रांची ने गरज के साथ बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र की माने तो 13 सितंबर तक राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. पिछले 24 घंटों में चतरा के प्रतापपुर में सबसे अधिक 35.02 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. गोड्डा में सबसे अधिक तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. अगले कुछ घंटों में बोकारो, चतरा, देवघर, धनबाद, गिरिडीह, गुमला, लातेहार, लोहरदगा और पलामू में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है. साहिबगंज, गोड्डा और दुमका में भी वज्रपात की आशंका जताई गई है.

10 जिलों में कम हुई बारिश

हालांकि, झारखंड में मानसून के आगमन के बाद भी 10 जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है. पाकुड़ में सामान्य से 55% कम बारिश हुई है, जबकि लोहरदगा में 38%, देवघर में 37% और चतरा में 36% कम वर्षा रिकॉर्ड की गई है. राहत की बात यह है कि गोड्डा, जामताड़ा, हजारीबाग, गुमला, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम में सामान्य वर्षापात के करीब पहुंच गए हैं.

Share.
Exit mobile version