शिमला: हिमाचल प्रदेश में बुधवार रात भर जोरदार बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राज्य के विभिन्न हिस्सों में भूस्खलन से कई सड़कों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. शिमला शहर में भारी बारिश से भूस्खलन और पेड़ों के गिरने का खतरा बढ़ गया है. सुबह-सुबह पहाड़ी से मलबा आने से शिमला-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित रहा. भूस्खलन की यह घटना उपनगर गोल चक्कर के समीप बैरियर में सामने आई. इस दौरान राजमार्ग से गुजर रहे वाहन मलबे की जद में आने से बच गए. इसके बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाकर राजमार्ग को एक तरफ के लिए बहाल किया गया. इस दौरान वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. शहर के हिमलेंड इलाके में सम्पर्क मार्ग पर एक विशालकाय पेड़ गिरने की घटना सामने आयी है.

Share.
Exit mobile version