Ranchi : झारखंड में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में 24 मार्च तक भारी बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की है. राजधानी रांची समेत राज्य के 16 जिलों में वज्रपात के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है. रांची मौसम सेवा केंद्र ने 21, 22 और 23 मार्च को 16 जिलों के लिए गंभीर चेतावनी जारी की है, जबकि इसको लेकर भारतीय मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.
कई जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज (21 मार्च) को झारखंड के कई हिस्सों में आंधी और बारिश का प्रकोप लगातार जारी रहेगा. बोकारो, चाईबासा, देवघर, दुमका, गुमला, रांची समेत अन्य जिलों में तूफान, बिजली गिरने और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है.
तापमान में गिरावट की संभावना
रांची में आज अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही बारिश के कारण तापमान में गिरावट आएगी.
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले दिनों रांची और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हुई थी, जिसके बाद तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आई थी. विभाग ने अगले तीन दिनों तक राज्य के विभिन्न जिलों में मौसम के बिगड़ने की संभावना जताई है. इस दौरान लोग सचेत रहें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.
Also Read : लोहरदगा में वज्रपात से एक की मौ’त, दो जख्मी
Also Read : तीखा है मगर सेहत के लिये वरदान है कंटोला, जानें फायदा
Also Read : अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस का क्या है महत्व और इतिहास… जानिए यहां
Also Read : वायु प्रदूषण में दिल्ली के बाद कोलकाता आई लाइन में , CSE रिपोर्ट ने किया खुलासा