जामताड़ा : कई दिनों बाद अचानक से बदले मौसम की मिजाज ने एक बार फिर से कनकनी बढ़ा दी है. मंगलवार को सुबह से ही जहां सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए, वहीं दोपहर पूर्व हुई झमाझम बारिश ने आमजन जीवन पर बहुत ही प्रभाव डाला है. सरस्वती पूजा को लेकर सुबह से ही बाजार में काफी चहल-पहल दिखाई दे रही थी. जगह-जगह पर फलों की दुकानें सजने लगी थी. फिर आई अचानक से बारिश ने पूरे बाजार का रौनक ही बदल कर रख दिया. पूजा का बाजार करने निकले लोग जहां-तहां छुप गए, जिससे घंटे तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. बारिश समाप्त होने के बाद अचानक से काफी भीड़ बढ़ गई. जिस जगह-जगह जाम का सामना करना पड़ा. शहर और ग्रामीण क्षेत्र दोनों ही जगह अच्छी बारिश देखी गई. बारिश के बाद सड़कों पर हुए जल जमाव से दिक्कत उठानी पड़ी. बारिश के बाद हवा में 70% के करीब आद्रता नापी गई जबकि हवा 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हुई कनकनी को बढ़ा रही थी. घंटे भर हुई छम छम बरसात के बाद अब बारिश तो नहीं हो रही है पर फुहारे अभी भी बरस रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: पूर्व CM अशोक चव्हाण बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष को देने लगे धन्यवाद

Share.
Exit mobile version