Ranchi : बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर झारखंड के विभिन्न हिस्सों में महसूस होने लगा है. रांची मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में राज्य के कई जिलों में तेज बारिश, वज्रपात और ओलावृष्टि की संभावना जताई है. इस बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. मौसम यह बदलाव 12 अप्रैल तक दिखेगा. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
राजधानी रांची सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटे से गर्मी और उमस ने नागरिकों को परेशान कर रखा था. डाल्टनगंज में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया था, जिससे लोग भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे थे. सड़कें सुनसान हो गई थीं, लेकिन अब मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में राहत मिलने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के दक्षिण, मध्य और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में तेज आंधी और बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात और ओलावृष्टि की भी आशंका है. 12 अप्रैल तक मौसम में बदलाव दिखने की संभावना है, जिससे झारखंडवासियों को गर्मी से राहत मिल सकेगी. इस पर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में विशेष असर
मौसम विभाग ने अनुसार साहिबगंज, गोड्डा, देवघर, बोकारो, जामताड़ा, पाकुड़, रांची, लोहरदगा, लातेहार, गुमला, पलामू, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी-पश्चिमी सिंहभूम में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन क्षेत्रों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और साथ ही बिजली गिरने तथा ओलावृष्टि की भी पूरी संभावना है.
राज्यवासियों को पिछले कुछ दिनों से बारिश का इंतजार था, जो अब पूरा हो सकता है. हालांकि, यह बारिश तात्कालिक राहत के साथ-साथ कुछ चुनौतियां भी लेकर आ सकती है, क्योंकि तेज हवाओं और ओलावृष्टि के कारण नुकसान की संभावना है.
Also Read : डुमरी विधायक जयराम महतो को चाहिए Z कैटेगरी की सुरक्षा, गृह मंत्री को लिखा पत्र..