Ranchi : बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने और मध्यप्रदेश से साइक्लोनिक सर्कुलेशन के झारखंड एवं बिहार की ओर गुजरने के कारण बुधवार को झारखंड के कई जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली. हजारीबाग, रामगढ़, गढ़वा, कोडरमा, लोहरदगा, गुमला, चतरा, खूंटी, बोकारो, पश्चिम सिंहभूम सहित अन्य जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. हजारीबाग में पिछले 24 घंटे में 12 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि गिरिडीह के डुमरी में 2 मिमी बारिश हुई. मेदिनीनगर में छिटपुट बारिश हुई, वहीं अन्य हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ली.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने 10 अप्रैल को रांची सहित पूरे राज्य में तेज हवाओं के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश का अनुमान जताया है. इसे देखते हुए झारखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इसके अलावा, 11 से 13 अप्रैल तक दक्षिणी, पूर्वी, मध्य और उत्तर-पश्चिमी झारखंड में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें मेघ गर्जन, तेज हवाएं और कहीं-कहीं बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, 14 और 15 अप्रैल को मौसम में बदलाव के साथ आकाश में बादल छाए रहने की संभावना है, और तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा.
मेदिनीनगर में गर्मी का कहर
बुधवार को मेदिनीनगर सबसे गर्म स्थान रहा, जहां का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक था. रांची का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 10 April 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : राजस्थान का ट्रक ड्राइवर गुमला में धराया, 30 लाख का माल जब्त
Also Read : ड्रोन कैमरा, 3 लाख नगद के साथ तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
Also Read : भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने की डीजीपी से मुलाकात,अनिल महतो टाईगर हत्याकांड के मुख्य आरोपी का हो अविलंब खुलासा
Also Read : शिक्षा मंत्री ने 224 चौकीदारों को बांटे नियुक्ति पत्र