नई दिल्ली : आज 7 अक्टूबर को भी कहीं बूंदाबांदी तो कहीं भारी बारिश होगी. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पूर्वी भारत के हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. झारखंड, बिहार, बंगाल, कश्मीर समेत देश के कई राज्यों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, कुछ जगहों पर वज्रपात को लेकर भी अलर्ट किया गया है.
देश की राजधानी का कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक देश की राजधानी नई दिल्ली में आज मौसम साफ रहेगा. 10 अक्टूबर को नई दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है. वहीं, आज न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
जानें अन्य राज्यों का कैसा रहेगा हाल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, असम और मेघालय में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, दक्षिण केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसी के साथ, पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, उत्तरी ओडिशा, झारखंड, बिहार, गोवा और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. वहीं, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश संभव है.