लखीसराय : अर्घ्य देकर लौट रहे परिवार पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई. वहीं इस घटना में चार लोग घायल हो गए है. चारों घायलों के गंभीर अवस्था में पीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना कबैया थाना अंतर्गत पंजाबी मोहल्ला की है. इलाके में दहशत का माहौल है.
घटना को लेकर बताया जा रहा कि पंजाबी मोहल्ला के शशि भूषण का परिवार आज सुबह अर्घ्य देकर वापस लौट रहे थे. घर के करीब पहुंचने पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. जिसमें शशिभूषण झा के दो बेटे चंदन झा एवं राजेंद्र झा की मौत गोली लगने से हो गई जबकि खुद शशिभूषण झा, इनके एक और बेटे दुर्गा झा, बहु लवली देवी पत्नी राजनंदन झा एवं प्रीति देवी पत्नी कुंदन झा गोली लगने से जख्मी हैं. आपसी रंजिश में गोली मारने की बात सामने आ रही है.
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर परिवार के सदस्यों से पूछताछ की. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस कारण से घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस हर स्तर से जांच कर रही है. वहीं डीएम अमरेंद्र कुमार, एसपी पंकज कुमार, एएसपी रौशन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे हैं.
इसे भी पढ़ें: सड़क हादसे में पूर्व जिप सदस्य के बेटे की मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चे