नई दिल्ली: वैश्विक संकेतों की कमजोरी के बीच, आज घरेलू शेयर बाजार में महत्वपूर्ण गिरावट देखी जा रही है. बीएसई सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार में लगभग 900 अंकों की कमी दर्ज की, जबकि निफ्टी भी 24,900 अंक के नीचे आ गया. सुबह 10:40 बजे, सेंसेक्स 806.54 अंक (0.98%) की गिरावट के साथ 81,394.43 अंक पर ट्रेड कर रहा था. इसी समय, एनएसई का निफ्टी 244.55 अंक (0.97%) की कमी के साथ 24,900.55 अंक पर था. अमेरिका में जॉब रिपोर्ट के आने से पहले निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं, जिससे यह तय होगा कि अमेरिकी फेड रिजर्व ब्याज दरों में कितनी कटौती करेगा. इसका असर भारतीय शेयर बाजार में दिख रहा है और सभी सेक्टर्स पर गिरावट का प्रभाव पड़ा है.
सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन के शेयरों ने सबसे अधिक नुकसान उठाया. वहीं, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिली. बाजार की मौजूदा स्थिति और वैश्विक आर्थिक संकेतों को देखते हुए निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है.
घरेलू शेयर बाजार में आई गिरावट के चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 4.46 लाख करोड़ रुपये घटकर 461.22 लाख करोड़ रुपये रह गया है.रिलायंस इंडस्ट्रीज, जो मुकेश अंबानी की अगुवाई में देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है, के शेयरों में कारोबारी सत्र के दौरान लगभग 2 फीसदी की गिरावट आई.शेयर की कीमत 2925.95 रुपये तक गिर गई थी और सुबह 10:50 बजे यह बीएसई पर 1.66% की कमी के साथ 2937.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के शेयरों में करीब 3 फीसदी की गिरावट देखी गई.वर्तमान में, यह बीएसई पर 2.93% की कमी के साथ 794.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.बाजार की इस स्थिति ने निवेशकों के बीच चिंता बढ़ा दी है और उन्होंने सतर्क रुख अपनाया है.