रांची। सुखदेवनगर थाना क्षेत्र स्थित विद्यानगर में फील्ड के पास रागिनी स्टोर में आगजनी से भारी नुकसान हुआ है। आग इतना भयावह था कि उसकी लपटें दुकान से बाहर निकल रही थी। स्थानीय लोगों ने देखा तो मामले की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और दमकल की गाड़ी पहुंची। घंटों मशक्कत करनी के बाद अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया है। इस घटना में दुकानदार को करीब लाखों का नुकसान हुआ है। हलांकि, इस मामले में अभी तक थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं दी गयी है।