हिरणपुर (पाकुड़)। अमड़ापाड़ा-पाकुड़ लिंक पथ पर वन पोखरिया के निकट मंगलवार सुबह कोयले से लदे दो हाइवा आपस में टकरा गये। इस हादसे में एक हाइवा चालक महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चिलमपुर निवासी सरीफुल शेख (25) व उप चालक चांदपुर महेशपुर निवासी अरसद अंसारी (26) की दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल भेजा। वहीं एक हाइवा को जब्त कर लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वनपोखरिया निकट कोयला से लदा एक हाइवा खड़ा था। यहां सड़क पर बांस रखे जाने से वाहन को रोका गया था। हाइवा पाकुड़ की ओर जाने वाला था। इसी बीच सुबह साढ़े पांच बजे अमड़ापाड़ा की ओर से तेजी से आ रहे कोयला लदे हाइवा संख्या (JH16F5431) ने इसे पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे पीछे चल रहे हाइवा के सामने की भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वही चालक व उप चालक वाहन में ही दब गये।
स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों को वाहन से काफी प्रयास के बाद निकाला गया। इसमें चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। वहीं उप चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी मौत इलाज के लिए सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल लाने के क्रम में हो गई। वहीं सड़क पर खड़ा हाइवा दुर्घटना के बाद भाग निकला। दुर्घटनाग्रस्त हाइवा रामपुर निवासी हकीम मोमिन का है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि दोनों शव की पोस्टमार्टम के लिये पाकुड़ भेजा गया है। अभी तक लिखित शिकायत नही की गई है। मामले की जांच की जा रही है।