बोकारो : जिले के पेटरवार में एनएच 23 पर पिकअप वैन और कार में आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें कार के परखचे उड़ गए. गनीमत रही की कोई हताहत नहीं हुआ. वहीं बेलेरो पिकअप वैन के सहचालक को हल्की चोट आयी है. कार चालक एअर बैग के कारण बाल-बाल बच गए.
जानकारी मिलते ही पेटरवार थाना के एसआई घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों गाड़ियों को जब्त कर थाने ले गए. एसआई ने बताया कि कार बोकारो की ओर जा रही थी, जबकि पिकअप वैन बोकारो से रांची की ओर जा रहा था. जिसमें ओवर टेक करने मे दोनों गाड़ियों मे भिड़ंत हो गया. टक्कर इतनी जोर की थी की पिकअप वैन सड़क किनारे बने भवन की सीढ़ी मे टक्करा कर रुका. कार मालिक ने बताया कि पिकअप के चालक की आँख लग गई थी, जिसके कारण ये दुर्घटना हुआ है. वही पिकअप चालक ने बताया कि ओवर टेक के कारण दुर्घटना हुई है. दुर्घटना ग्रस्त पिकअप वैन का नम्बर JH01EV 2300 है. वहीं कार का नम्बर JH09AS 5964 है.
इसे भी पढ़ें: पापुआ न्यू गिनी में नरसंहार, 53 लोगों की गोली मारकर हत्या