मुजफ्फरपुर : जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सुजवलपुर चौक के पास बुधवार की दोपहर एक बस की ट्रक से सीधी टक्कर हो गयी. मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर आ रही अर्धसैनिक बलों के जवानों से भरी बस को एक ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. इसमें कई सैनिक घायल हो गये. सभी घायल जवानों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घायल जवानों की संख्या एक दर्जन से ज्यादा है. इनमें से तीन की हालत गंभीर है. समस्तीपुर में चुनाव कराने के बाद सभी जवान बस से मुजफ्फरपुर आ रहे थे.
बस में 36 जवान सवार थे
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा बुधवार को सकरा थाना क्षेत्र के सबहा काली मंदिर के पास हुआ. असम पुलिस के जवानों को ले जा रही बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. बस के अंदर 36 जवान सवार थे, जिनमें से 20 से ज्यादा जवान घायल हो गए. सुरक्षा बल के जवान समस्तीपुर से चुनाव ड्यूटी पूरी कर सारण जा रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हुआ.
पुलिस जांच में जुटी
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए. मौके पर लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूर्वी 2 मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि चुनाव कराकर लौट रहे जवानों से भरी बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गयी है, जिसमें कई जवान घायल हो गये हैं. सूचना मिलते ही सकरा थाने की टीम घटना स्थल पर पहुंची और घटना में घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.