ट्रेंडिंग

ठंड में अलाव तापना मास्टर जी को पड़ गया महंगा, स्कूल के सभी शिक्षकों के वेतन पर रोक

सीतामढ़ी : बिहार शिक्षा विभाग ने एक विद्यालय के सभी शिक्षकों के वेतन पर लगाई रोक लगा दी है. दरअसल सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर अंतर्गत इब्राहिमपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में ठंढ़ से बचने के लिए शिक्षक अलाव ताप रहे थे. इसी दौरान किसी ने फोटो खींचकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह फोटो नए साल का बताया जा रहा है. अब शिक्षा विभाग ने इन सभी शिक्षकों के वेतन पर तत्काल रोक लगा दिया है. साथ ही पत्र जारी करते हुए इनसे 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की मांग कर दी है.

क्या लिखा है पत्र में

पत्र साल के पहले दिन का है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी प्रमोद कुमार साहु ने रुन्नीसैदपुर के इब्राहिमपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक को पत्र जारी कर आदेश दिया है. पत्र के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार साहु का कहना है कि एक जनवरी 2024 को नये साल के मौके पर WhatsApp के माध्यम से तस्वीर भेजते हुए सूचित किया गया है कि उत्क्रमित मध्य विधालय इब्राहिमपुर, रुन्नीसैदपुर में शिक्षण का कार्य नहीं हो रहा है. विद्यालय के सभी शिक्षक वर्ग के बाहर आग सेंक रहे हैं. इससे प्रथम दृष्टया स्पष्ट होता है कि आप अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही तथा स्वेच्छाचारिता दर्शा रहे हैं. इसलिए इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. अन्यथा आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने हेतु अधोहस्ताक्षरी की बाध्यता होगी. प्राप्त स्पष्टीकरण पर अंतिम निर्णय होने तक आपका एवं विद्यालय में पदस्थापित सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं का वेतन स्थगित किया जाता है.

के के पाठक का नया फरमान

बता दें कि स्कूल में पढ़ाई व्यवस्था को लेकर अपर मुख्य सचिव के के पाठक बेहद गंभीर हैं. वो लगातार खुद जिलों में जाकर स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं. सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कक्षा संचालन का नया फरमान जारी किया गया है. शिक्षकों को कक्षा लेने के लिए भी सख्त निर्देश दिए गए हैं. के के पाठक अपने अधिकारियों के जरिए अब स्कूलों का निरीक्षण करा रहे हैं. उन्होंने इस बीच एक पत्र हाल में ही सभी डीएम को जारी किया है. जिसमें शिक्षकों की छुट्टी और स्कूल में उनकी उपस्थिति को लेकर सख्ती बरतने की बात कही गयी है. के के पाठक ने नए आदेश में कहा है कि अब व्हाट्सएप पर शिक्षकों की छुट्टी स्वीकार्य नहीं होगी. वो भौतिक रूप से जाकर अपना आवेदन दें. वहीं आदेश दिया गया कि अब एक बार नहीं बल्कि दो बार स्कूलों का औचक निरीक्षण दिन में हो. के के पाठक को यह जानकारी मिली है कि कुछ शिक्षक निरीक्षण का इंतजार करते हैं और फिर दोपहर में स्कूल से निकल जाते हैं. के के पाठक ने ऐसे शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें: मधुकम में 40 लाख की लागत से बनेगा जॉगिंग ट्रैक, बच्चों के खेलने का होगा इंतजाम

Recent Posts

  • झारखंड

हेमंत-कल्पना सोरेन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कहा- हम यहां आशीर्वाद लेने आए हैं

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…

1 hour ago
  • झारखंड

अदाणी फाउंडेशन द्वारा वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन और जैविक खेती पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…

1 hour ago
  • देश

रैपर बादशाह के क्लब के बाहर दो बम धमाके, CCTV में बाइक सवार आरोपी फरार होते दिखे

चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…

1 hour ago
  • झारखंड

बाबूलाल मरांडी का दो दिवसीय संथाल दौरा, चुनाव में घायल हुए लोगों से की मुलाकात

रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…

2 hours ago
  • मनोरंजन

कार्तिक आर्यन ने ‘भूल भुलैया 3’ की सफलता के बाद सिद्धिविनायक मंदिर में लिया आशीर्वाद

मुंबई:  बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…

2 hours ago
  • राजनीति

दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग की आवाज़ें दबाई जाती है: राहुल गांधी

नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान दिवस के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद…

3 hours ago

This website uses cookies.