Ranchi : झारखंड की राजधानी रांची में बीते 24 घंटे में तेज धूप रही. अधिकतम तापमान बढ़ने से दोपहर में काफी गर्मी महसूस हुई. लगा जैसे मई का महीना हो. प्रदेश के अन्य जिलों में भी यही हाल रहा. गुरुवार के मौसम की बात करें तो गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है, बल्कि तापमान और बढ़ सकता है.
रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड के आसपास कोई भी मौसम संबंधी गतिविधि नहीं हो रही है और न ही किसी साइक्लोन प्रभाव है. इसलिए बारिश की संभावना नहीं है. तापमान और बढ़ सकता है. लोगों को सलाह दी जाती है कि वे खुद को सुरक्षित रखें और दोपहर 12:00 से 2:00 के बीच बाहर निकलने से बचें.
39 डिग्री जा सकता है पारा
मौसम विभाग के अनुसार, आज के मौसम की बात करें तो आसमान पूरी तरह साफ रहेगा. बारिश या बादल छाने की कोई संभावना नहीं है. आसमान साफ होने के कारण तापमान में 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक जा सकता है. ऐसे में लोगों को हाइड्रेटेड रहना होगा।
Also Read : अनिल टाइगर ह’त्याकां’ड : भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 27 March 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल