रांची : पूरा झारखंड अब लू की चपेट में आ गया है. उत्तर-पश्चिम से चल रही गर्म हवा ने झारखंड का जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. बढ़ती गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. बहरागोड़ा में तो अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. मौसम विभाग की जारी मौसम रिपोर्ट के मुताबिक आज (21 अप्रैल) राज्य में अगले 24 घंटो के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. विभाग ने अगले 2 दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने का अनुमान लगाया है. इसके बाद फिर से अगले 2 दिन फिर अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री के वृद्धि होने का अनुमान है.
इन इलाकों में चलेगी लू
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर बताया है कि 21 अप्रैल को राज्य में कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सराइकेला खरसावाँ जिलों में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के बोकारो और धनबाद जिलों में; तथा संथाल प्रमंडल के देवघर, जामतारा, दुमका, पाकुर, गोड्डा ओर साहिबगंज जिलों में कहीं-कहीं उष्ण लहर (Heat Wave) की स्थिति देखी जा सकती है.
वहीं, 25 अप्रैल को राज्य में कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सराइकेला खरसावाँ जिलों में; तथा संथाल प्रमंडल के देवघर, जामतारा, दुमका, पाकुर, गोड्डा ओर साहिबगंज जिलों में कहीं-कहीं उष्ण लहर (Heat Wave) की स्थिति देखी जा सकती है.
इन क्षेत्रों में बारिश
मौसम केंद्र ने 22 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी भागो में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना जतायी है. वहीं 23 अप्रैल को भी राज्य के दक्षिणी तथा निकटवर्ती मध्य भागो में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है. फिर 23 अप्रैल को भी राज्य के दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं गर्जन/बज्रपात होने की संभावना है. इसको लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, 21 एवं 22 अप्रैल को आंशिक बादल छाये रह सकते है एवं मौसम शुष्क रहेगा. वहीं 23 अप्रैल को आंशिक बादल छाये रहेंगे एवं मेघ गर्जन के साथ वर्षा की भी संभावना है.
ये भी पढ़ें : प्रथम चरण के चुनाव में 80% सीटें हमें आ रही: राजेश ठाकुर