पटना : गर्मी का कहर जारी है. पूरा उत्तर भारत लू की चपेट में है. इस बीच बिहार में स्कूल के स्टूडेंट्स गर्मी के कारण अचान बेहोश होने लगे. ताजा मामला शेखपुरा और बेगूसराय का है. जहां स्कूली बेहोश गर्ल स्टूडेंट्स को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. मध्य विद्यालय मटिहानी में सुबह करीब 10 बजे स्कूली छात्राएं अचानक बेहोश होने लगीं. इसके बाद प्रिंसिपल चंद्रकांत सिंह ने पहले स्कूल में ही ओआरएस का घोल पिलाया, इसके बावजूद बेहोश होने का सिलसिला जारी रहा. वहीं शेखपुरा के स्कूल में भी गर्मी के कारण छात्राएं बेहोश हो गईं. कई राज्यों के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं. लेकिन बिहार में अभी भी पढ़ाई जारी है.
क्लासरूम में ही गिरने लगी छात्राएं
बुधवार को बिहार के बेगूसराय और शेखपुरा में 48 स्कूली छात्राएं क्लासरूम में ही बेहोश होकर गिरने लगी. शेखपुरा के एक स्कूल में गर्मी के कारण 24 छात्राएं बेहोश हो गईं. भीषण गर्मी के कारण छात्राओं की तबीयत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत मनकौल उत्क्रमित मध्य विद्यालय समेत कई स्कूलों में छात्र बेहोश हो गए. भीषण गर्मी के कारण कुछ छात्र प्रार्थना के दौरान तो कुछ कक्षा में ही बेहोश हो गए.