रांची : बंगाल की खाड़ी में बने टर्फ के असर से पिछले दिनों राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में बारिश हुई. जिससे गर्मी के मौसम में भी ठंड का एहसास हुआ. बारिश के वजह से बढ़े ठंड के वजह से लोग घर में रखे गर्म कपड़े वापस निकालने को मजबूर हो गए. लेकिन अब टर्फ का असर समाप्त हो गया है. बंगाल की खाड़ी में टर्फ का असर समाप्त होते ही मौसम शुष्क हो गया है.धूप खिलने से तापमान भी चढ़ने लगा है. पिछले दो दिनों में राजधानी का अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस चढ़ गया.
बारिश और बादल के कारण गुरुवार (21 मार्च) को राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस था. यह शनिवार को बढ़कर 32.6 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. बंगाल की खाड़ी में टर्फ का असर समाप्त होने से तापमान और बढ़ने का पूर्वानुमान है. 29 मार्च तक राजधानी और आसपास के जिलों का मौसम शुष्क रहेगा. संताल परगना के कुछ जिलों में 25 मार्च को हल्की बारिश हो सकती है. राजधानी रांची के आज का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.