रांची। मानवता को शर्मसार करती हुई एक बेहद हृदय विदारक घटना गिरिडीह से आ रही है। बता दें गिरिडीह जिले के देवरी थाना अंतर्गत एक अपराधी की खोज में आई पुलिस के जवानों के पैर से कुचल कर चार दिन पहले जन्म लिए नवजात बच्चे की मौत हो गयी। इस मामले में मिल रही जानकारी के अनुसार गिरिडीह पुलिस किसी मामले के एक आरोपी को पकड़ने एक घर में छापेमारी करने गयी थी।

इस छापेमारी के दौरान देवरी पुलिस की टीम में शामिल पुलिसकर्मी के पैर से दब जाने से चार दिन पूर्व जन्म लिए एक नवजात बच्चे की मौत हो गई। बता दें यह घटना देवरी थाना क्षेत्र के कोशो गोंदो दिघी गांव की है। इस निमर्म घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी संगम पाठक सह पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है।

वहीं इस मामले में मृतक बच्चे की मां नेहा देवी व पति रमेश पांडेय बताया कि बुधवार को तड़के सुबह तीन बजे देवरी थाना की पुलिस की टीम उसके घर पहुंची थी। इन पुलिसकर्मियों के द्वारा उनके ससुर भूषण पांडेय को ढूढ़ा जा रहा था। अचानक आ धमकी पूलिस ने छापेमारी के दौरान उसके कमरे में प्रवेश किया।इसके बाद कमरे में मौजूद सभी सदस्य बाहर निकल गए।

वहीं, उनका चार दिन पूर्व ही जन्म लिया बच्चा घर के चौकी पर सो रहा था। छानबीन के दौरान पुलिस के कमरे से बाहर निकल जाने के बाद कमरे के अंदर मां बच्चे के पास गयी थी। इस दौरान उसने देखा कि बच्चे के शरीर में किसी प्रकार की गतिविधि नहीं थी। इसके बाद परिजनों का पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि पुलिसकर्मी के पैरों से दब जाने से मासूम की मौत हो गयी है।

मासूम बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने पुलिस जवान पर आरोप लगाया है वहीं फिलहाल, पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

मामले की जांच कर कार्रवाई करें : हेमंत
इस घटना के प्रकाश में आने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करें और उन्हें सूचित करें। इसके पहले विधायक विनोद कुमार सिंह ने इस घटना की जानकारी सदन में देते हुये स्पीकर से आग्रह किया था कि मामले की जांच करा कर दोषी के विरूद्ध कार्रवाई की जाए।

Share.
Exit mobile version