रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मंईयां सम्मान योजना पर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. विष्णु साहू नामक शख्स ने इस योजना पर रोक लगाने के लिए जनहित याचिका दायर की है. साहू ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार किसी व्यक्ति विशेष के अकाउंट में सीधे राशि नहीं भेज सकती और विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को लुभाने के लिए इस तरह की योजना लागू की गई है.  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस याचिका पर अपनी प्रतिक्रिया दी और बीजेपी को निशाने पर लिया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि उनकी सरकार पूरी मजबूती से इस मुकदमे को लड़ेगी और राज्य के सबसे बड़े वकील महाधिवक्ता महोदय मंईयां महिलाओं के हक के लिए आवाज़ उठाएंगे. सोरेन ने यह भी कहा, “लड़ेंगे, जीतेंगे, पर हम झारखंडी हार नहीं मानेंगे. ”

https://x.com/HemantSorenJMM/status/1856936928978866577

 

मंईयां सम्मान योजना के तहत राज्य सरकार 18 से 50 साल की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देती है. मुख्यमंत्री ने दिसंबर से इस राशि को 2500 रुपये करने का भी ऐलान किया है. इस योजना का जिक्र पार्टी के घोषणा पत्र में भी किया गया है.

Share.
Exit mobile version