इलाहाबाद: मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई अप्रैल तक के लिए टाल दी गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेश जारी करते हुए कहा कि फिलहाल शाही ईदगाह के सर्वेक्षण पर रोक जारी रहेगा. हाईकोर्ट ने इस मामले में सभी पक्षों से अपना जवाब दाखिल करने को कहा है. हालांकि अब तक इस मामले में किसी भी पक्ष ने अपना जवाब दाखिल नहीं किया है. बता दें कि पिछले साल 14 दिसम्बर को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने विवादित श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर स्थित शाही ईदगाह मस्जिद के सर्वे को मंजूरी देते हुए कमिश्नर नियुक्त करने को कहा था.
बता दें कि 14 दिसंबर, 2023 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर स्थित शाही ईदगाह मस्जिद परिसर का सर्वे करने के लिए अदालत की निगरानी में कमिश्नर नियुक्त करने की मांग वाली अर्जी स्वीकार कर ली थी. इससे पहले कोर्ट ने इस विवाद से जुड़े 18 मुकदमों की सुनवाई करने का निर्देश दिया था. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा था कि इन मुकदमों की प्रकृति एक समान है इसलिए अदालत आदेश में हस्तक्षेप करना नहीं चाहती है.
ये भी पढ़ें: 31 जनवरी को ईडी के सवालों का जवाब देंगे सीएम हेमंत, सीएमओ से भेजा गया मेल