Joharlive Team
रांची। दलबदल मामले में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी की याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में सुनवाई हुई।
अदालत ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के उपरांत विधानसभा की ओर से मामले में अपना पक्ष पेश करने के लिए समय की मांग की गई। अदालत ने विधानसभा के अधिवक्ताओं के आग्रह को स्वीकार करते हुए उन्हें 3 सप्ताह का समय दिया। मामले की अगली सुनवाई 6 अप्रैल को तय की गई है।
विधानसभा अध्यक्ष का स्वतः संज्ञान लेकर बाबूलाल मरांडी को जो नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। बाबूलाल मरांडी ने उसे हाई कोर्ट में चुनौती दी है. उसी याचिका पर सुनवाई चल रही है।