रांची : कारोबारी विष्णु अग्रवाल के रिमांड पर आज PMLA कोर्ट में सुनवाई होगी। सुनवाई के दौरान ईडी जमीन घोटाले में गिरफ्तार विष्णु अग्रवाल से पूछताछ के लिए रिमांड मांगेगी। ईडी ने मंगलवार को भी पेशी के दौरान अदालत से सात दिनों की रिमांड मांगी थी। बुधवार को रिमांड की अवधि को लेकर अदालत में सुनवाई होगी। रिमांड मंजूर होने पर बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से विष्णु अग्रवाल को ईडी दफ्तर लाया जाएगा, जहां उनसे जमीन घोटाले मामले में पूछताछ होगी।
कोर्ट ने मंगलवार को विष्णु अग्रवाल को न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया था। इससे पूर्व विष्णु अग्रवाल को ईडी ने पीएमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश दिनेश शर्मा की अदालत में पेश किया। कल कोर्ट में पेश किए जाने के बाद विष्णु अग्रवाल के अधिवक्ता ने याचिका दाखिल कर पूछा था कि गिरफ्तार करने का क्या आधार है जिसपर विशेष लोक अभियोजक ने कहा कि उनके पास विष्णु अग्रवाल की गिरफ्तारी का ठोस आधार है। दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत कोर्ट ने विष्णु अग्रवाल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब बुधवार को विष्णु अग्रवाल द्वारा दाखिल याचिका पर सुनवाई होगी। सेना जमीन घोटाला मामले में विष्णु अग्रवाल 31 जुलाई की शाम ED कार्यालय पहुंचे थे। ईडी के अधिकारियों ने पांच घंटे की पूछताछ के बाद विष्णु अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया था।